सिगरेट कथा पार्ट -2


सिगरेट कथा पार्ट -2

तेरे प्रति दीवानगी इतनी
की झेलनी पड़ती है डांट और मार
घर पर भी होती है खूब बेइज्जती \
खूब की सौंफ, इलायची, माउथ फ्रेशनर से बचने की कोशिश
बारात में बीडी वाले भी पीते हैं सिगरेट

कभी खेत में तो कभी जंगल में तो कभी एकांत में

तुलसी के पत्ते और न जाने क्या क्या चवाया

पर तेरी महक ही ऐसी कि

दुश्मनो को पता चल ही जाता है

दोस्त मिले तो या बिछड़े

सबसे पहले जलेगी सिगरेट

चाय पानी तो बाद की बात है

गाँव में बण्डल से शुरूआत

शहर में सीधे सीधे सिगरेट से

दीवानगी और डर भी कहीं पकडे न जाएँ

अभी दो मित्र पकडे गए

क्योंकि चिप के रखा था माउथ फ्रेशनर

घर के अन्दर और गेट के बाहर

18 वर्ष से कम उम्र वालों को बेचना है अपराध

शायद इस रूल का पालन करता होगा एक आध
12-14 साल के लौंडे भी खूब छल्ले और अंडे बनाते हैं
होड़ लगती है गोल्डन कश तक की
(नोट - लेखक सिगरेट पीने का हिमायती नहीं है , किन्तु कुछ लोगों का मानना है कि सिगरेट पीने से उन्हें फायदा होता है जैसे सर दर्द ,बदन दर्द,थकान ,टेंशन ,कब्जी इत्यादि ऐसे लोगों में डोक्टर ,प्रोफ़ेसर वैज्ञानिक ,लेखक आदि शामिल हैं ) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें